खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

EXCLUSIVE: सुकमा नक्सली हमला: जबलपुर आयुध फैक्ट्री ने भेजी जांच के लिए टीम, 10 किलो से ज्यादा विस्फोटक उड़ा सकता है व्हीकल को

रायपुर। सुकमा नक्सली हमले में जिस एंटी लैंडमाइन व्हीकल को नक्सलियों ने उड़ाया था उसकी भी जांच की जा रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लैंडमाइन व्हीकल जबलपुर स्थित आयुध फैक्ट्री में बना है हालांकि यह बात जांच के बात पुष्ट हो पाएगी। जबलपुर में आयुध फैक्ट्री की सुपरवाइजरी कमेटी के ओपी तिवारी का कहना है कि जांच के लिए एक टीम छत्तीसगढ़ में सुकमा के किस्टाराम रवाना की गई है, जो वहां जाकर व्हीलक के संबंध में जानकारी जुटाएगी। ऐसा बताया जा रहा है कि टीम पांच सदस्य शामिल है।
यह टीम इस बात की जांच करेगी की गाड़ी कहां बनी थी और क्या कारण थे, जिसकी वजह से व्हीकल बारुद का हमला नहीं झेल पाई। श्री तिवारी को कहना है कि सामान्यत: एंडी लैंडमाइन व्हीकल करीब 10 किलो तक के विस्फोटक का हमला झेल सकती है, लेकिन यह परिस्थियों पर भी निर्भर करता है। उनका कहना है कि टीम की जांच में कई पहलुओं पर विचार होना है, इसलिए हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

यह भी देखें – सुकमा नक्सली: कमांडेंट प्रशांत धर हटाए गए, जांच टीम ने सौंपी रिपोर्ट

Back to top button
close