छत्तीसगढ़वायरल

रहे Alert : छत्तीसगढ़ में दो दिन और रहेगा ‘डाय’ चक्रवात का असर, हो सकती है बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ‘‘डाय’’ चक्रवात का असर अगले दो दिनों तक और रहने वाला है। राजधानी में शुक्रवार को भी डाय चक्रवात का असर रहा। प्रदेश के कई इलाकों में दिनभर तूफानी हवा के साथ बारिश होती रही। अब इसके कमजोर पडऩे से आज राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।


60 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाले यह ‘डाय’ चक्रवात छत्तीसगढ़ में कमजोर हो गया है। यह अब पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए शाम को छत्तीसगढ़ से होकर उत्तर पूर्व विदर्भ का ओर चला गया है। इसके कारण छत्तीसगढ़ में बहुत ज्यादा समुद्री नम हवा चल रही है। डाय’ चक्रवात के कमजोर होने के कारण रात से ही प्रदेश में बारिश कम हो गई, लेकिन इसका असर एक-दो दिन रहेगा। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में इसके असर से दिन में एक-दो बार हल्की बारिश के आसार हैं।


प्रदेश में ‘डाय’ चक्रवात के कारण मानसून सक्रिय रहा। प्रदेश में बस्तर संभागों के जिलो में एक दो जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. तो वहीं रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा जिलों में हल्की बारिश की संभावना दर्ज की गई है। तूफान के असर से सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में तूफानी हवा के साथ दिनभर बारिश हुई। बस्तर के कुछ इलाके में 9 से 10 सेमी तक बारिश हुई है तो वहीं राजधानी में 1.5 सेमी (करीब 15 मिमी) वर्षा का अनुमान है। इसी तूफ ान के असर से गुरुवार को पूरी रात और शुक्रवार को देर शाम तक झड़ी जैसी बारिश हुई।

यह भी देखें :  छत्तीसगढ़ में फिर बारिश का Alert, हो सकती है भारी बारिश

Back to top button
close