Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में फिर बारिश का Alert, हो सकती है भारी बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं जोरदार बारिश तो कहीं रूक-रूक कर बारिश हो सकती है।

आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो फिलहाल और गहरा हो गया है। इसके चलते गुरुवार शाम-रात से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रहा। इस बीच कुछ देर के लिए मौसम खुला जरूर, पर आसमान पर अभी भी बादल छाए हुए हैं।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है। ये बारिश कहीं हल्की तो कहीं भारी हो सकती है। इससे पहले भी अगस्त माह में भारी बारिश से पूरे छत्तीसगढ़ तरबतर हो गया था।

कहीं पुल-पुलिया बह गए थे, तो कहीं-कहीं आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था। वहीं धमतरी स्थित गंगरेल बांध में लगातार पानी की आवक हुई थी, जिसे देखते हुए कई गेट भी खोल दिए गए थे। इसके साथ ही सुरक्षा के बतौर बांध पर बने पुल के ऊपर लोगों की आवाजाही रोक दी गई थी।

यह भी देखे: अजातशत्रु, शशिमोहन को IPS अवार्ड, लिस्ट में 16 अफसरों के नाम शामिल जिनमे से 5 जिलों के SP भी

Back to top button
close