छत्तीसगढ़स्लाइडर

अजातशत्रु, शशिमोहन को IPS अवार्ड, लिस्ट में 16 अफसरों के नाम शामिल जिनमे 5 जिलों के SP भी

रायपुर। गृह विभाग ने पांच जिलों के एसपी समेत राज्य सेवा के 16 पुलिस अफसरों को आईपीएस अवार्ड देने को हरी झंडी दे दी है। डीपीसी की बैठक में तय होने के बाद हफ्तेभर में इन अफसरों के आईपीएस अवार्ड का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। इसका सबसे बड़ा असर उन पांच एसपी पर होगा, जिन्हें आईपीएस नहीं होने के कारण निर्वाचन आयोग हटाने की तैयारी में था।



इनमें सीएम के गृह जिले कवर्धा, धमतरी, कोरिया, जशपुर अौर बलरामपुर के एसपी हैं, जो आईपीएस नहीं थे। जिन्हें आईपीएस अवार्ड किया जाएगा, उनमें दुखुराम आंचला, बीपी राजभानू, डीएलएस आर्मो, सरजूराम सलाम, गोवर्धन राम ठाकुर, तिलक राम कोशिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, अजातशत्रु बहादुर सिंह, डॉ. लाल उमेद सिंह, विवेक शुक्ला, रजनेश सिंह, शशिमोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, दर्शन सिंह मरावी, श्वेता राजमणि और यशपाल सिंह शामिल हैं। ये सभी राज्यसेवा के 1995, 96 और 97 बैच के अफसर हैं।

यह भी देखें : VIDEO : मंत्री अमर अग्रवाल का निवास घेरने निकले सैकड़ों कांंग्रेसी गिरफ्तार, प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झूमाझटकी 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471