Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

पुनिया का ऐलान- प्रधानमंत्री का स्वागत काले झंडों से करेंगे कांग्रेसी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पी.एल. पुनिया ने बिलासपुर कार्यकारिणी की बैठक में ऐलान किया कि 22 सितंबर को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जांजगीर दौरे में आएंगे, तब कांग्रेस कार्यकर्ता उनका काले झंडे के साथ स्वागत करेंगे। गुरुवार को कांग्रेस के दफ्तर में पीसीसी कार्यकारिणी की अहम बैठक रखी गई जिसमें यह फैसला किया गया है।

पुनिया ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम में काले झंडे दिखाएगी। इनका कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी ये प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने बिलासपुर में लाठीचार्ज चार्ज के दोषी अधिकारियों पर एफआईआर और मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।

इस दौरान पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस की और बड़ी कार्यकारिणी होनी चाहिए। इसलिए इस कार्यकारणी में और भी कार्यकर्ताओं को जोडऩे की जरुरत है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं का सम्मान करेगी।

आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की कोई पद रहे या न रहे, सभी का सम्मान कांग्रेस करेगी। बिलासपुर के कांग्रेस भवन में लाठीचार्ज जैसी घटना आज तक पहले नहीं हुई है। कांग्रेस इस घटना की कड़ी निंदा करती है।

पुनिया ने कहा कि अमर अग्रवाल कचरा के शौकीन हैं तो कांग्रेसियों ने उन्हें कचरा दिया है। कार्यकारणी की अहम बैठक में भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, रविंद्र चौबे समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

यह भी देखे: बिलासपुर कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लाठीचार्ज पर निंदा प्रस्ताव 

Back to top button
close