छत्तीसगढ़

रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट का टायर ख़राब, 22 सितंबर तक रद्द हुई उड़ान

रायपुर। रायपुर-जगदलपुर उड़ान 19 सीटर फ्लाइट को एक बार फिर रद्द कर दिया गया है। अब तकनीकी खराबी के नाम पर विमान का टायर खराब होने की जानकारी सामने आई है। इसे एक बार फिर २२ सितंबर तक के लिए रद्द किया गया है।

एयर ओडि़शा के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट का परिचालन बंद है। झारसुगड़ा उड़ान को डीजीसीए से अनुमति मिल चुकी है। 22 सितंबर से उड़ान शुरू होगी। फेरे बढऩे की वजह से फ्लाइट का टायर बदला जा रहा है। झारसुगड़ा से रायपुर और रांची की भी कनेक्टिविटी मिलेगी। नए शेड्यूल के अंतर्गत समय-सारिणी में परिवर्तन किया जाएगा।



50 दिन में 7 बार बदला शेड्यूल : एयर ओडि़शा ने जुलाई महीने से लेकर अब तक 7 बार विमानों का परिचालन बंद किया है। ढाई महीने के भीतर एयर ओडि़शा की फ्लाइट में कई बार तकनीकी खराबी देखने को मिली है। कंपनी ने बार-बार शेड्यूल में परिवर्तन किया। विमानन कंपनी ने तकनीकी खराबी के नाम पर पहली बार 7 जुलाई से उड़ान बंद की थी, इस दरमियान 7 बार शेड्यूल बदला।

अगस्त महीने में 10,14 और फिर 24 अगस्त तक को उड़ान की संभावना जताई गई थी, लेकिन जुलाई और अगस्त महीने में परिचालन की तारीख आगे बढ़ती रही। 50 दिनों के भीतर 7 बार शेड्यूल में परिवर्तन से यात्री खासे नाराज रहे। कई बार यात्रियों से बुकिंग ले ली गई, जिसे बाद में रिफंड करना पड़ा। वाद-विवाद भी हुआ।

यह भी देखें : अबूझमाड़ का युवा फुटबॉलर इंडिया अंडर-18 टीम में 

वर्तमान समय सारिणी :

स्टेशन से स्टेशन तक प्रस्थान आगमन
भुनेश्वर-रायपुर 6.10 7.40
रायपुर-जगदलपुर 8.00 8.55
जगदलपुर-विशाखापट्टनम 9.10 9.35
विशाखापट्टनम-जगदलपुर 10.05 10.50
जगदलपुर-रायपुर 11.05 11.55
रायपुर-भुवनेश्वर 12.15 13.40

Back to top button
close