खेलकूदछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

अबूझमाड़ का युवा फुटबॉलर इंडिया अंडर-18 टीम में

नारायणपुर। धुर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के युवा सुरेश कुमार ध्रुव का चयन इंडिया अंडर-18 फुटबॉल टीम के लिए हुआ है। जिले के रामकृष्ण मिशन आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रहा यह होनहार खिलाड़ी 20 सितंबर से आगरा में हो रहे एशियाई स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप 2018 में भारत की ओर से खेलेगा।

नक्सलियों द्वारा प्रताड़ित कर गांव से भगा दिए गए परिवार के इस युवा ने अपनी प्रतिभा से अंचल का नाम रोशन कर दिया है। सुरेश बस्तर संभाग का पहला ऐसा युवा है, जिसका चयन इंडिया के अंडर-18 टीम के लिए हुआ है।



जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर अति संवेदनशील गांव गट्टाकल को छोड़कर उसके परिजन इन दिनों कसावाही में निवास कर रहे हैं। विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर के असीम महाराज ने बताया कि बीते 28-29 जुलाई को कानपुर में चयन ट्रायल हुआ, जिसमें देशभर से 124 खिलाड़ी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ से छह खिलाड़ियों को मौका मिला था, जिनमें रामकृष्ण मिशन के तीन थे। इनमें एकमात्र सुरेश का चयन हुआ।

यह भी देखें : जब विवाहिता ने नदी में लगाई छलांग तो युवक ने भी लगा दी जान की बाजी और… 

Back to top button
close