छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधानसभा: धर्मजीत सिंह के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने बताया…213 चिकित्सकों का पदांकन आदेश शीघ्र होगा जारी…

रायपुर। विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक धर्मजीत सिंह ने अपने प्रश्न के माध्यम से यह जानना चाह कि बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर संभाग में कार्यरत स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों के रिक्त पद एवं पदस्थापना स्थिति क्या है। जिसका उत्तर देते हुए पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी कि संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, छ.ग. अंतर्गत बिलासपुर सरगुजा, बस्तर संभाग में 690 शासकीय चिकित्सालय जिला, जनपद स्तर पर संचालित हैं। जिसमें चिकित्सकों के 2219 पद स्वीकृत हंै। 866 पद भरे हैं। 1353 पद रिक्त हैं।

उन्होंने आगे जानकारी दी कि चिकित्सकों के पदों की पूर्ति हेतु विगत 03 वर्षों में अनेक प्रयास किए गए हैं, जिसके अंतर्गत चिकित्सकों की संविदा आधार पर भर्ती हेतु प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को वाई-इन इन्टरव्यू आयोजित कर चिकित्सकों की भर्ती की गई है। इसके अतिरिक्त संचालनालय स्तर से एमबीबीएस एवं पोस्ट ग्रेच्युएट छात्र चिकित्सकों को 02 वर्ष संविदा सेवा के लिए अनुबंधित कर विभिन्न चिकित्सालयों में पदस्थ किया गया है। स्थानीय स्तर पर विभिन्न जिलों के कलेक्टरों द्वारा भी डीएमएफ के माध्यम से स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों की पदस्थापना की गई।



राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. द्वारा भी प्रत्येक सोमवार को वाई-इन इंटरव्यू के माध्यम से विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों की पदस्थापना की गई, जिन्हें कठिन, कठिनतम एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों के अनुसार पर बढ़ते वेतन के आधार पर चिकित्सकों की पदस्थापना की गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा इन क्षेत्रों में कार्य करने वाले चिकित्सकों को सीआरएमसी के माध्यम से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिए जाने का भी प्रावधान है।

उल्लेखनीय प्रयासों के फलस्वरूप बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर संभाग अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं में वर्ष 2016 से 308, वर्ष 2017 में 236 एवं वर्ष 2018 में 209 चिकित्सकों को नियुक्ति प्रदान करते हुए कुल 753 रिक्त पदों की पूर्ति की गई। इसके अतिरिक्त विगत वर्ष 2018 में नियमित तौर पर चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्ति के प्रयास अनुसार 213 पद पूर्ति इन संभागों के अंतर्गत करते हुए चिकित्सक के पदांकन आदेश शीघ्र ही जारी कर पद पूर्ति किया जाना प्रस्तावित है।

यह भी देखें : 

नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों को लिखा पत्र…कोई अफसर प्रताड़ित करे तो मुझे बताएं..

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471