छत्तीसगढ़वायरल

रायपुर-जगदलपुर पहुंच मार्ग में हादसा…टाटा सफारी ट्रैक्टर में जा घुसी

कोण्डागांव। रायपुर-जगदलपुर पहुंच मार्ग पर फरसगांव थाना अंगतर्गत 28 नवंबर की शाम एक टाटा सफारी ट्रैक्टर से जा टकराई। मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा निवासी बिपुल राय के नाम से पंजीकृत टाटा सफारी क्रमांक सीजी 18 एल 5588 रायुपर से जगदलपुर की ओर जा रही थी।

इस दौरान जब टाटा सफारी एनएच 30 के जुगानी पुल पर पहुंची घनश्याम मरकाम के नाम से पंजीकृत ट्रेक्टर सीजी 17 जी 3423 से जा भिढ़ी। इस टक्कर के बाद किसी निजी वाहन से घायलों को अस्पातल ले जाया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा हैं। मौके पर रखे हादसे वाले वाहनों को स्थानीय थाना पुलिस अपने कब्जे में लेकर घायलों, चालक और मालिक का पता कर रही है।

यह भी देखे: एसईसीएल कोयला खदान में हादसा…अंडर ग्राउंड माइंस धसकने से 2 की मौत…4 घायल…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471