छत्तीसगढ़: एक अप्रैल से दिया जाएगा दो माह का राशन एक साथ..चावल देने से पहले उपभोक्ताओं का हाथ सेनिटाईजर से धुलाने निर्देश…ऐसा नहीं किया तो…

रायपुर। राज्य शासन ने प्रदेश की जनता को अप्रेल और मई दो माह का चावल एक साथ देने का आदेश जारी कर दिया है। खाद्य विभाग ने राज्य के सभी आयुक्तों, कलेक्टरों और जिला खाद्य अधिकारियों को राज्य के सभी उचित मूल्य के दुकानों से शीघ्र एक अप्रैल से दो माह का एक साथ खाद्यान्न वितरण शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रबंधन के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली में प्रदेश के उचित मूल्य दुकानों से अन्त्योदय, पा्रथमिकता, नि:शक्तजन, एकल निराश्रित, निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्डधारी हितग्राहियों को अपैल एवं मई 2020 का चावल एक साथ वितरण करने का निर्णय लिया गया है। दो माह का चावल एक साथ वितरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा एकमुश्त आबंटन जारी कर दिया गया है। प्रदेश के सभी राशन दुकानों में खाद्यान्न सामग्री पहुंचाया जा रहा हैं।
खाद्य विभाग द्वारा सभी राशनकार्डधारी उपभोक्ताओं को उचित मूल्य के दुकानों मेें वितरण के समय एक-दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा है। साथ ही उचित मूल्य के दुकानों मेें आने वाले प्रत्येक राशन कार्ड धारकों के हाथों की सफाई सेनिटाईजर अथवा साबुन पानी से करानेे के निर्देश भी दिए हैं ।