देश -विदेशवायरलस्लाइडर

नग्न चीनी नागरिक UP मे दौड़ा रहे थे SUV, फिर हुआ कुछ ऐसा…

मेरठ (उत्तर प्रदेश) : मेरठ पुलिस ने कथित रूप से शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में चीन के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शराब के नशे में धुत चीनी नागरिकों की एसयूवी सोमवार तड़के दुर्घटना का शिकार हुई। चीनी नागरिकों के वाहन ने पहले एक कार को टक्कर मारी इसके बाद वह सामान ढोने वाले वाहन से टकरा गया।

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस जब वहां पहुंची तो उसने पाया कि गाड़ी में दोनों चीनी नागरिक बगैर कपड़ों के हैं। तब तक वहां काफी भीड़ इक्टठा हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों को पहनने के लिए कपड़े दिए और वहां से निकालकर उन्हें अपने साथ थाने ले गई।



चश्मदीदों के अनुसाार चीनी नागरिक जिस एसयूवी में सवार थे, उसकी रफ्तार काफी तेज थी। माना जा रहा है कि वो इसकी स्पीड पर कंट्रोल नहीं रख सके होंगे और उसने कई गाड़ियों में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिस एसयूवी गाड़ी से यह दुर्घटना हुई उस पर दिल्ली का नंबर लगा था। पुलिस ने आरोपी दोनों चीनी नागरिकों का पासपोर्ट जब्त कर उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी है।

चीनी नागरिकों से यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपने कपड़े क्यों उतार दिए थे। शिआ ने टीओआई से कहा, ‘मैंने भारत की बनी बीयर काफी मात्रा में पी ली जिसे मैं संभाल नहीं सका।’ कार चालक रस्तोगी की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को आईपीसी एवं मोटर वेहिकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत शिआ के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने कहा, ‘चीनी नागरिकों के इस उदंड व्यवहार के सभी संभावित कारणों को हम देख रहे हैं। मामले की जांच जारी है।’

यह भी देखें : दो पक्षों के बीच समझौता कराने पहुंचे भाजपा नेता पर हमला, सिटी कोतवाली में समर्थकों का हंगामा 

Back to top button