Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़बस्तर
कोयला खदान में चोरी करने गए 4 युवक की मौत, धनपुरी यूजी माइंस में हुआ हादसा…

शहडोल : मध्यप्रेश के शहडोल जिले में कोयला खदान में दर्दनाक हादसा हो गया। सोहागपुर ईस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़ी धनपुरी भूमिगत खदान के अंदर चोरी करने की नियत से घुसे 4 लोगों की खदान के अंदर ही मौत हो गई। अंदाजा लगाया जा रहा खदान की जहरीली गैस के कारण युवकों का अंदर ही दम घुटने से यह घटना हुई है।
जानकारी लगने के बाद कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पहुंच गए, जिसके बाद गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक पुलिस और कालरी की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। मृतक धनपुरी थाना एरिया के रहने वाले थे। हादसे के बाद मृतकों के शव को मेडिकल कालेज शहडोल भेज दिया गया।