VIDEOक्राइमदेश -विदेशवायरल

चलती ट्रेन में चोर का जानलेवा स्टंट, वीडियो वायरल

हरदोई। चलती ट्रेन में एक युवक द्वारा जान हथेली पर लेकर किया गए स्टंट का वीडियो सामने आया है। ट्रेन स्टंट कर रहा युवक एक चोर है, जो ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करता था और उसकी पुलिस को तलाश भी थी। वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ ने इस शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है।



वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक ट्रेन तेज रफ्तार से दौड़ रही है। तभी डिब्बे के नीचे कुछ हरकत होती है और कुछ नजर आता है। थोड़ी देर बाद भागती ट्रेन के नीचे से एक युवक आपको फुटरेस्ट से होता हुआ ट्रेन के डिब्बे की खिड़कियों को पकड़ कर दरवाजे तक पहुंच जाता है।

इस जानलेवा स्टंट को हरदोई और लखनऊ के बीच शूट किया गया है और वायरल भी किया गया है। स्टंट का वीडियो वायरल करने वाले युवक का नाम अमित कश्यप है, जो हरदोई का रहने वाला है।

यह भी देखें : काले जादू का चक्कर, पूरे परिवार की आत्महत्या, दिल्ली के बुराड़ी जैसा कांड 

Back to top button
close