देश -विदेशवायरलस्लाइडर

काले जादू का चक्कर, पूरे परिवार ने की आत्महत्या, दिल्ली के बुराड़ी जैसा कांड

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में दिल्ली के बुराड़ी कांड जैसा सामने आया है, यहां भी एक परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। पूरी घटना के पीछे तंत्र-मंत्र को कारण बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक परिवार के मुखिया कुणआल त्रिवेदी अपने परिवार के साथ नरोदा के अवनी स्काई में किराए के फ्लैट में रहते थे।

घर के मुखिया 45 वर्षीय कुणाल ने खुद फांसी लगाई थी, जबकि उसकी पत्नी कविता और 16 वर्षीय बेटी श्रीन की लाश घर में पड़ी मिली। पुलिस के मुताबिक कविता और उनकी बेटी श्रीन ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या की है, जबकि घर की बुजुर्ग महिला यानी मुखिया की मां बेहोश हालत में पाई गई है।



उन्होंने भी जहरीली दवा पी थी। घर पिछले 24 घंटे से बंद था। उनके रिश्तेदार उन्हें फोन कर रहे थे, लेकिन कोई फोन पर जवाब नहीं दे रहा था, इसलिए उनके रिश्तेदार और अन्य परिवार वाले पुलिस को लेकर वहां पहुंचे। कमरे में अंदर दाखिल होते ही सबके होश उड़ गए। अंदर कुणाल फांसी से लटका था, जबकि उसकी पत्नी फर्श पर और बेटी बिस्तर पर मृत मिली है।

पुलिस को जांच के दौरान उनके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है मम्मी आप मुझे कभी भी समझ नहीं पायी, मैंने कई बार इस काली शक्ति के बारे में बताया था, लेकिन आपने कभी उसे माना नहीं और शराब को उसका कारण बताया।



सुसाइड नोट में ये भी लिखा कि वे कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकते हैं, लेकिन काली शक्तियों की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। जिग्नेशभाई ये आप की जवाबदेही है। शेर अलविदा कह रहा है। सभी ने ये स्थितियां देखी हैं।

कुणाल की ये स्थितियां देखी हैं, लेकिन कोई कुछ नहीं कर सकता था, क्योंकि जितना मां कविता कर पाती थी, वो करती थी। उसका विश्वास था कि कुल देवी आएगी और उसे बचाकर निकाल लेगी। पर ये काली शक्तियां इतनी आसानी से पीछा नहीं छोड़ती हैं।

यह भी देखें : सास ने मारा थप्पड़ तो आपा खो बैठा शराबी दामाद कर दी ऐसी हरकत 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471