छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: “किसानो के बच्चे सांसद और विधायक, फिर भी किसानों के लिए नहीं हो रहा काम”: शिव कुमार शर्मा

रायपुर। वीएचपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा मंगलवार को राजधानी पहुंचे। वे प्रदेशभर के किसानों के साथ विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। छत्तीसगढ़ के बस्तर से पैदल मार्च कर किसान राजधानी पहुंचे हैं। राजधानी से लगे अभनपुर में किसानों का डेरा सोमवार रात पहुंचा था।

आज वे रायपुर के लिए रैली की शक्ल में निकले हैं। दोपहर तक वे ईदगाहभाठा स्थित धरना स्थल पर पहुंचेंगे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। किसान यात्रा में शामिल होने आए प्रवीण तोगाडिय़ा ने कहा कि किसान अगर एक हो गए तो सरकार को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कई वादे किए थे, किसानों को लेकर अभी तक वे उसे पूरा नहीं कर पाए है। उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी वादा नहीं निभाया। श्री तोगाडिय़ा ने कहा कि अगर देशभर का किसान एक हो जाएगा तो किसी को भी उखाड़कर फेंक सकता है।

शिव कुमार शर्मा (कक्का जी) का बड़ा बयान, कहा देश के 70 प्रतिशत किसानों के बच्चे सांसद है और मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में 80% किसानों के बच्चे विधायक है। फिर भी किसानों को लेकर काम नहीं किसानों की राजनीति पर कहा हम किसान भी अगर राजनीति में आ गए तो हम भी किसानों के बच्चों की तरह हो जाएंगे।

किसानों के साथ कोई भी पार्टी नहीं खड़ी है, किसान आत्महत्याओं में बीत 15 सालों में 47% की वृद्धि हुई- कक्का जी किसानों के लिए राजनीति विकल्प नहीं, किसानों को ऐसी जनशक्ति का निर्माण करना है जिसके जनदबाव में आकर किसानों के लिए सरकार काम करें।

यह भी देखे : खत्म होंगे वनवासियों के 20 हज़ार मामले- रमन सिंह 

Back to top button
close