
दंतेवाड़ा। प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह ने दंतेवाड़ा के पुरातात्विक नगरी बारसूर में विशाल आम सभा को सम्बोधित किया, मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बस्तर और सरगुजा संभाग में वनवासियों पर शराब रखने और जंगल से लकड़ी ले जाने जैसे बीस हजार से भी अधिक प्रकरण समाप्त कर दिए जाएंगे, इस दौरान उन्होंने 137 करोड़ ₹ के विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किए।
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा कि दंतेवाडा क्षेत्र ने राज्य निर्माण के पहले गरीबी, पिछड़ापन, पलायन, जैसी परेशानी झेली है। मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना शुरू होने से एक बड़ा परिवर्तन हुआ, अब छत्तीसगढ़ में कोई भी भूखा नहीं सोता। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में अजजा/अजा के सभी परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। अटल विकास यात्रा चार गुना ज्यादा विकास करने की यात्रा है। अब तक जो विकास हुआ है उससे चार गुना अधिक विकास आने वाले 05 सालो में होगा। मुख्यमंत्री रमन ने 750 करोड़ ₹ की राशि और 12 लाख चरण पादुका वितरण के लिए जारी किए है।
मुख्यमंत्री रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष तक देश के सबसे विकसित राज्यों में से एक होगा, वर्ष 2025 तक नवा छत्तीसगढ़ बनाने का लक्ष्य रखा है। रजत जयंती वर्ष तक प्रदेश के हर गांव में सड़क, बिजली, इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी, सभी गांवों में बुनियादी सुविधाओं के साथ सबके लिए पक्के मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं होंगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चालीस हजार से भी अधिक ग्रामीणों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजना में 11 करोड़ 61 लाख ₹ के सामग्री और सहायता राशि वितरित की है।
इनमें संचार क्रांति योजना में 12 हजार महिलाओं को स्मार्ट फोन, 01 हजार महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों को टिफिन और टार्च वितरित कार्य शामिल है।
रमन सिंह ने कहा कि प्राथमिक वन समितियों के प्रबंधकों का मानदेय 12 हजार ₹ से बढ़ाकर 15 हजार ₹ कर दिया गया है, वन क्षेत्रों में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को तेन्दूपत्ता बोनस के रूप में 750 करोड़ ₹ की राशि और 12 लाख चरण पादुकाओं का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अबूझमाड़ का हर घर रोशन होगा, सरकार वहां के अदिवासियों का अंधेरा समाप्त करने की दिशा में काम करने में लगी हुई है, स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने भी आम सभा को संबोधित किया, लोकसभा सांसद दिनेश कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल थे।
यह भी देखें : विधानसभा टिकट के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह को मिसाईल से उड़ाने की धमकी…