
जामगांव। दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक के भरर गांव में शासन की संचार क्रांति योजना के तहत रविवार को मोबाइल वितरण होने के 1 दिन पहले शनिवार को सरपंच छबिलाल साहू ने माइक से यह मुनादी करवा दी कि मोबाइल के कवर के अंदर बारूद लगा हुआ है। रविवार को वितरण के दौरान पंचायत भवन के बाहर मोबाइल एक्सपोर्ट को ₹5 देकर मोबाइल से बाहर निकाला जाएगा।
रविवार को कुछ युवक मोबाइल वितरण कार्यक्रम के दौरान बाहर निकालने के लिए ₹5 वसूल करने लगे। मुनादी की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता जयप्रकाश चंद्राकर भी ग्राम पर पहुंचे। उन्होंने सरपंच को फटकार लगाई और वहां के ग्रामीणों को समझाया कि यह सब अफवाह के चलते हुआ है। बिगड़ती देख मोबाइल से बाहर निकालने का दावा करने वाले युवक वहां से भाग गए।
इस मामले में छबिलाल साहू सरपंच भारत का कहना है कि- “मोबाइल में बारूद होने की सूचना WhatsApp से आई थी, जिसके कारण मैंने एहतियात के तौर पर मुनादी करवाई। मेरी मंशा केवल इतनी थी कि ग्रामीणों को कोई नुकसान ना हो।
मामले में जनपद पंचायत पाटन के सीईओ जे एस राजपूत ने कहा कि- “मामले की जानकारी नहीं है। ऐसा है तो सरपंच को नोटिस जारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी मोबाइल टेक्निकल एक्सपर्ट को देख रेख बट रहा है। लोग भ्रम और अफवाहों से बचें और शासन की योजना का लाभ उठाएं।
यह भी देखें : पूजा-पाठ का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार