क्राइमछत्तीसगढ़

पूजा-पाठ का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कई राज्यों में फैला रखा था ठगी का जाल दो सदस्य गिरफ्तार
रायपुर। घर में वास्तु, भूत-प्रेत का साया बता कर लोगों को झांसे में लेकर लाखों रुपए और जेवर ठगने वाले एक अंतर्राज्जीय गैंग के दो शातिर ठगों कृपाल सिंह तथा कैलाश सिंह को रविवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार किया।

मूलतः नागपुर निवासी ठाकुर ने छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में सैकड़ों लोगों से ठगी की है। ASP (क्राइम) दौलतराम पोर्ते, DSP अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि ठगी के शिकार पुरंजन सिन्हा ने वर्ष 2015 में एक अखबार में प्रकाशित समस्या निवारण का विज्ञापन देखकर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो शातिर ठगों ने उसे राजेंद्र नगर पानी टंकी के पास बुलाया। पुरंजन वहां पहुंचा और ठगों को बताया कि उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और दुकान भी नहीं चल रही है।



ठगों ने समस्या का समाधान करने के लिए ₹30000 पूजा पाठ करने के लिए मांगे। ठगों ने एक महिला के जरिए पुरंजन को विश्वास दिलाया। इसके बाद उसने लाखों रुपए जेवर थमा दिए। फिर 3 ठग उसके सिवनी कला स्तिथ घर में 5 दिन रुक कर पूजा पाठ के बहाने सोने का जेवर लेकर कर भाग निकले। पतासाजी करने पर ठगों की असलियत सामने आई कि उन लोगों ने कई लोगों से ठगी की है। शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।

यह भी देखें : पूजा-पाठ के नाम पर लोगों को ठगने वाले दिल्ली के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

Back to top button
close