
रायपुर। राजधानी के पंडरी स्थित अनुपम नगर कालोनी में निवासरत् रिटायर्ड आईएएस अफसर सुभाषचंद मजूमदार (78) ने अपने नौकर पर धोखाधड़ी करने का रिपोर्ट दर्ज कराया है। थाना पण्डरी धारा 420,506 ने रविवार को आरोपी रेडक्रास में क्लर्क सत्यभान तिवारी (44) अनुपम नगर जो मूलत: रीवा निवासी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा है। आरोपी सालों से वफादारी की कीमत चुकाने की जगह धोखाधड़ी कर पैसे व जमीन अपने नाम कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नौकर लगभग 15 सालों से आईएएस अफसर मजूमदार के यहां नौकरी कर रहा था। पत्नी श्रीमती माया मजूमदार की मृत्यु वर्ष 2005 में ही हो गई है। और अफसर के दोनों बेटे सोमनाथ मजूमदार केंद्र शासन के सेवक है नागपुर (महाराष्ट्र) तथा दूसरा पुत्र विश्वनाथ मजूमदार प्राईवेट नौकरी दिल्ली में कर रहे हैं।
वृद्व पिता को गैरों के भरोसे अकले छोड़ अपने-अपने परिवार बीबी बच्चों के साथ रहते है। मजूमदार बुजुर्ग होने की वजह से नौकर ही बैंक से लेकर एटीएम सभी का संचालन करता था। अफसर के बेटा दिल्ली व महाराष्ट्र में नौकरी करते हैं। जुलाई 2018 में मेरे बड़े पुत्र सोमनाथ मजूमदार तथा छोटा पुत्र विश्वनाथ मजूमदार मुझसे मिलने रायपुर आए। तब पता चला की जमीन को धोखे से कोर स्टॉम्प पेपर में दस्तखत करा फर्जी इकरारनामा बना लिया था। घटना 24.07.18 के पूर्व से अनुपम नगर में आरोपी सत्यभान तिवारी ने प्रार्थी से भूखण्ड का प्रमाणित कराना है। कहकर कोरा कागजात ,स्टाम्प पेपर एवं कोरा चेक में हस्ताक्षर करा लिया था जिसके द्वारा प्रार्थी के एक्सेस बंैक एवं पेंशन खाता से कुल 10 लाख रूपए आहरण कर लिया। प्रार्थी के हस्ताक्षर के कागजात से स्वयं के नाम प्रार्थी के मकान को बिक्रीनामा ईकरार नामा बना कर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। 31 साल की सरकारी सेवा के बाद आईएएस अफसर मजूमदार छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2001 में प्रमुख सचिव के पद पर रहते हुए रिटायर्ड हुए थे। आरोपी सत्यभान तिवारी के द्वारा एटीएम व पूर्व से हस्तक्षरित चेकों के माध्यम से पेंशन बैंक एकाउंट में हर माह 84 हजार रुपए जमा होने वाली पेंशन राशि गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी देखे : जांजगीर चांपा : घर घुसकर युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार