
जांजगीर चांपा। जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां एक युवक ने युवती से जबरदस्ती करते हुए उसकी अस्मत लूट ली। युवक ने युवती के साथ मार-पीट भी किया जिसके बाद पीडि़ता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाराद्वार निवासी युवती घर में सुखे हुए कपड़े निकाल रही थी कि तभी आरोपी युवक मनमोहन सूर्यवंशी की नीयत डोली और वह उससे जबरदस्ती करने लगा। युवती को कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसके साथ मार-पीट भी की। इसकी सूचना खुद युवती ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी देखें : इस प्रिंसिपल की करतूत तो देखिए, 14 वर्षीय छात्र को अश्लील फिल्म दिखाकर करता था गंदी हरकत…