Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

(बड़ी खबर) डेंगू : भिलाई निगम आयुक्त केएल चौहान हटाए गए, दुर्ग के अपर कलेक्टर बने

रायपुर/दुर्ग। भिलाई में लगातार हो रही डेंगू से मौत के मामले में रविवार को बड़ा फैसला लेते हुए भिलाई नगर निगम के आयुक्त केएल चौहान को हटा दिया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक दुर्ग में अपर कलेक्टर बनाया गया है।


आपको बता दें कि भिलाई में एक फिर डेंगू के मरीजों की संख्या में बढने लगी है। शनिवार को केवल शासकीय अस्पतालों मेंं 94 और सेक्टर हॉस्पिटल में 44 नये डेंगू के मरीज भर्ती हुए हैं।

जिसमें पूरे क्षेत्रों में बीएसपी में कार्य करने वाले एवं उनके परिवार के 28 लोग हैं। पूरे जिले में कुल 693 लोगों की जांच की गई है जिसमें 90 लोगों का डेंगू से पोजेटिव रिपोर्ट आया है। वहीं लालबहादुर शास्त्री में बुखार से पीडि़त 263 मरीज आये जिसमें 32 मरीज, छावनी क्षेत्र में 21 में 3 मरीज,बैकुंठ धाम में 37 में 3 मरीज एवं खुर्सीपार क्षेत्र में 43 में 7 डेंगू के मरीज मिले हैं। वहीं हुडको में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढते जा रही है।

यह भी देखें : धमतरी : नक्सलियों ने पेड़ काटकर किया रास्ता जाम, फेंके पर्चे 

Back to top button
close