छत्तीसगढ़स्लाइडर

धमतरी : नक्सलियों ने पेड़ काटकर किया रास्ता जाम, फेंके पर्चे

धमतरी। जिले के सिहावा क्षेत्र के घटुला-बोरई मार्ग पर नक्सलियों ने पेड़ काटकर रास्ता जाम करने की कोशिश की है। घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की है। इसकी जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ, एसओजी और जिला पुलिस के जवान मौके पर रवाना हुए। इसके बाद पुलिस ने मार्ग दुरुस्त हो किया। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

पिछले कुछ दिनों से नक्सल इलाकों में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। बीते तीन सितंबर को हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों से माओवादी बौखलाए हुए हैं जिसके बाद से वे इस प्रकार की कायराना हरकतों को अंजाम देने में लगे हैं। नक्सलियों ने गांव कारीपानी के पास पर्चे भी फेंके हैं जिसमें इस बात का उल्लेख भी किया है।

यह भी देखें : जगदलपुर : दशगात्र में शामिल होकर लौट रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी, 3 की मौत, 27 घायल 

Back to top button
close