देश -विदेश

बोधगया में बम धमाके की साजिश, NIA को मिला जिंदा बम, आतंकी हमले की साजिश नाकाम

बोधगया। बिहार के बोधगया में सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले की साजिश को नाकाम किया है। शहर के कालचक्र मैदान के पास एक शौचालय से एनआईए की टीम को एक जिंदा बम मिला है। ये बम उसी जगह पर मिला है जहां कुछ दिनों पहले इसी साल आतंकियों ने धमाका किया था। उस वक्त दलाई लामा भी बोधगया में ही थे।



एनआईए की टीम ने इस बम की बरामदगी मामले में गिरफ्तार किये गये आतंकी से पूछताछ के बाद की है। सुरक्षा एजेंसी की टीम पुलिस की मदद से पूरे इलाके की तलाशी ले रही है। शुक्रवार को एनआईए की टीम ने बम प्लांट करने के मामले में एक आतंकी को गिरफ्तार किया था, जिससे लगातार पूछताछ हो रही थी. सुरक्षा एजेंसी ने उसी आतंकी से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी की और बम की बरामदगी हुई है। पुलिस ने फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया है।

यह भी देखें : एक फिर राहुल गांधी हुए ट्रोल, गणेश चतुर्थी पर शुभकामनाएं की जगह लिखा शुभकामवासनाये… 

Back to top button
close