एक फिर राहुल गांधी हुए ट्रोल, गणेश चतुर्थी पर शुभकामनाएं की जगह लिखा शुभकामवासनाये…

रायपुर। गणेश चतुर्थी पर शुभकामना देना राहुल गांधी को भारी पड़ गया। उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर देशवासियों को लंबोदर महाराज के विराजने पर शुभकानाएं दी, लेकिन यह दांव उल्टा पड़ गया है। उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामवासनाये…इसके बाद लोगों ने इस पोस्ट पर राहुल गांधी को ट्रोल करना शुरु कर दिया।
ये वाली डिलिट कर दी क्या
पप्पू भय्या
🤣🤣🤣🤣🤣
देखकर तो डाला करो
😊😊😊😊@ChouhanShivraj@PMOIndia@SushilModi@narendramodi@sanjaytripathi3@paritosh2608@sunilshriram@DSolankis@ShivrajKeSipahi@pankajpariharsg@Rashtrabhakt4@Vimalrathorv@imaheshgupta@AnshulBairagi pic.twitter.com/MewQCqaYkp
— ईश्वर प्रजापति 226 सु.वी (@ishwerprajapat) September 13, 2018
लगातार कमेंट आने लगे। लोग उन्हें तरह की बातें बोलने लगे। इसके बाद फिर एक ट्वीट राहुल गांधी के पोस्ट से जारी किया गया, जिसमें उसे सुधार कर लिखा गया था। इस ट्वीट को खबरीलाल पुष्ट नहीं करता, क्योंकि यह सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के आधार पर बनाया गया है। हालांकि जो ट्वीट मिला है, उसमें राहुल गांधी के नाम के सामने अधिकारिक होने का साइन है।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं| #GaneshChaturthi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 13, 2018