क्राइमछत्तीसगढ़

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : युवती की अस्पताल में मौत…प्रेमी से मिलने गई थी युवती… तभी कर दिया था आग के हवाले… प्रेमी की भाभी व मां गिरफ्तार….

रायपुर। प्रेम प्रसंग मामले में प्रेमी के परिजनों द्वारा प्रेमिका को जिंदा जलाकर जान से मारने की कोशिश किया गया था। गंभीर स्थिति में युवती को इलाज के लिए राजधानी के डीकेएस अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर के ग्राम खोला की रहने वाली 20 वर्षीय सरस्वती सोनवानी के पड़ोस के युवक लल्लू सतनामी से प्रेम प्रसंग था। 18 दिसंबर को लल्लू ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए घर बुलाया था।



सरस्वती सोनवानी लल्लू के घर मिलने पहुंची तो लल्लू के पिता जलाल सतनामी मां दुकलहा व भाभी नैनीबाई ने लल्लू को घर से बाहर भेज दिया और फिर सरस्वती से विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट कर जिंदा जलाने की नियत से उसके ऊपर मिट्टी तेल छिडक़कर आग लगा दी।
WP-GROUP

इस हादसे में युवती 85 प्रतिशत झुलस गई। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लल्लू की भाभी व मां को कल शाम को ही हिरासत में ले लिया था।

यह भी देखें : 

हाईवे पर हुआ ऐसा भयानक हादसा…सुबह-सुबह एक के बाद एक भिड़ती गई 60 कारें…मलबा से पट गया पूरा सडक़…और…

Back to top button
close