Breaking Newsवायरलसियासत

पांच बार सीएम रहे कांग्रेस के इस कद्दावर नेता ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, कहा-

नई दिल्ली। मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पांच बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके डोनवा देथवेल्सन लपांग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। लपांग ने पार्टी नेतृत्व पर ‘वरिष्ठ नेताओं’ को दरकिनार करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गुरुवार रात भेजे इस्तीफे में लपांग ने कहा कि वह अनिच्छा और भारी मन से इस्तीफा दे रहे हैं।


मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के पूर्व प्रमुख ने एआईसीसी पर वरिष्ठ एवं बुजुर्ग लोगों को दरकिनार करने की नीति पर चलने का आरोप लगाया। पत्र में उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अब वरिष्ठ एवं बुजुर्ग लोगों की सेवा एवं योगदान पार्टी के लिए उपयोगी नहीं रह गई हैं। इस्तीफे की प्रतियां मीडिया में उपलब्ध है। लपांग ने कहा, इस प्रतिबंध ने मुझे निराश कर दिया और मुझे पार्टी से अलग होने पर मजबूर कर दिया। लपांग पहली बार 1992 में मेघालय के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद वह 2003,2007 और 2009 में मुख्यमंत्री पद पर काबिज हुए।

यह भी देखे : जल्द घोषित होगी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी

Back to top button
close