ट्रेंडिंगवायरल

बैंकों में पैसा जमा करने की लिमिट खत्म, SBI का ये ऑफर है तो सौगात पर इसमें भी है ये दिक्कत

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने करोड़ों ग्राहकों के लिए नया सौगात लेकर आया है। अब बैंक के ग्राहक अपने खाते में पैसा जमा बिना किसी लिमिट के कर सकते हैं। बैंक ने अपनी तरफ से जारी बयान जारी करके कहा है कि वो सभी लोगों को इस तरह की सुविधा देने जा रही है।

बैंक ने कहा है कि कई बार ग्राहक अपनी शाखा में न जाकर के दूसरी शाखा में पैसा जमा कराते थे। पैसा जमा कराने पर ग्राहकों को चार्ज देना पड़ता था। यह चार्ज जमा राशि के अनुसार था और इसकी लिमिट 30,000 रुपये प्रतिदिन की थी, जिसको पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है।

इसके साथ ही चालू खाताधारकों के लिए भी बैंक ने नई सुविधा शुरू की है। अब चालू खाता वाले ग्राहक भी प्रतिदिन 2 लाख रुपये अपने खाते में जमा करा सकते हैं।


बैंक ने जो नया नियम बनाया है, उसके अनुसार एक कोई दूसरा व्यक्ति आपके खाते में पैसा नहीं जमा करा पाएगा। यह नियम केवल बैंक में जाकर के पैसा जमा करने पर होगा। हालांकि ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई है।

इसका असर ऐसे समझिए। अगर आप पिता है और दूरदराज के गांव में रहते हैं और आपका बेटा शहर में रहकर पढ़ाई कर रहा है तो उसके खाते में किसी भी हाल में पैसा जमा नहीं कर सकेंगे।

अगर आपको ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में समझ नहीं है, तो फिर काफी मुश्किल हो जाएगी। इस नियम के तहत ग्राहकों को दूसरे के खाते में पैसा जमा करने के लिए अनुमति लेटर लेना होगा।

इस लेटर पर व्यक्ति ए और व्यक्ति बी दोनों के हस्ताक्षर होंगे। इसके अलावा बैंक काउंटर पर नकदी के साथ दी जाने वाली जमा फॉमज़् पर बैंक खाता धारक का हस्ताक्षर होना चाहिए।

यह भी देखे : बढ़ती कीमतों के बीच ये तेल कंपनी लेकर आई ये ऑफर, 100 रुपए के पेट्रोल पर 40 का CASHBACK

Back to top button
close