क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

PM मोदी से सम्मानित CBSE टॉपर रही युवती का गैंगरेप, पुलिस नहीं कर रही कोई सुनवाई

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनिना में चार से पांच व्यक्तियों ने एक 19 वर्षीय युवती का कथित रूप से अपहरण करके उसके साथ बलात्कार किया। यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। बताया जा रहा है कि युवती पढ़ने में मेधावी रही है और उसने सीबीएसई की परीक्षा में टॉप किया था। युवती की मां ने कहा कि उनकी बेटी का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया गया।

उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ… लेकिन कैसे। मैं अपनी बेटी के लिए न्याय चाहती हूं। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। रिपोर्ट के मुताबिक युवती कोचिंग क्लास जा रही थी तभी उसका अपहरण कर लिया गया। युवती ने बताया है कि उसका अपहरण करने वाले सभी आरोपी उसके गांव के ही हैं।



पुलिस नहीं कर रही कोई सुनवाई

करीब शाम 4 बजे के आसपास लड़कों ने युवती को बेसुध हालत में बस अड्डे के पास फेंक दिया और खुद फरार हो गए। इस घटना की सबसे आश्चर्यजनक बात ये है कि कथित आरोपियों में से एक ने ही फोन कर के पीड़िता के परिजनों को यह जानकारी दी कि आपकी बेटी यहां बेसुध पड़ी हुई है। इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

अब मामला पुलिस के पास पहुंचने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। रेवाड़ी महिला पुलिस ने जीरो FIR दर्ज़ कर उसे कनीना (महेंद्रगढ़) थाने भेज दिया। कनीना थाने से भी पीड़ित परिजनों को यह कहकर वापस लौटा दिया कि यह मामला उनकी सीमा क्षेत्र से बाहर हुआ है। अब पीड़ित परिवार न्याय की दुहाई लगा रहा है।

यह भी देखें : भाई को राखी बांधने निकली युवती से गैंगरेप

Back to top button
close