छत्तीसगढ़

धरना स्थल पर गणेश जी की स्थापना

संजय सोनी,रायपुर। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की हड़ताल का आज 44 वे दिन जारी है।आज धरना स्थल पर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों ने गणेश जी की स्थापना कर पूजा की साथ ही भगवान से 2800 ग्रेड पे की कामना की।

वही मौजूद प्रांताध्यक्ष संध्या रानी मोवले कहा है की गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी से अपनी मांग को लेकर कामना करते है की गणेश जी हमारे प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि दे जिसे की हमारी 2800 ग्रेड पे को जल्द से जल्द पूरा करें।

यह भी देखें :  एक कप काफी 25 लाख, टमाटर की कीमत 50 लाख, टॉयलेट पेपर की कीमत 26 लाख, सेनेटरी पैड खरीदने चुकाने होंगे 35 लाख…जानिए कहां है ऐसी स्थिति 

Back to top button
close