छत्तीसगढ़

धरना स्थल पर स्वास्थ्य संयोजिका करेंगी तीज की पुजा

संजय सोनी,रायपुर। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की महिलाओ ने आज अपने पति की लम्बी उम्र के लिए धरना स्थल पर तीज का उपवास रखा। साथ ही धरना स्थल पर महिलाओं ने महेंदी लगाई और तीज पर गाये जाने वाले परम्परागत गीत गाये वही तीजहारिन महिलाओं का कहना है

की आज हम इस उपवास के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना करते है की हे ईश्वर स्वास्थ्य मंत्री को सदबुद्धि दे की मंत्री हमारी मांग को जल्द से जल्द पूरा करें। प्रांताध्यक्ष श्रीमती संध्या रानी मोवले का कहना है की हमने अपनी समस्याओ को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकत की और मंत्री से स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी समस्याओ के बारे में चर्चा की हमारी मांग के संबध जल्द से जल्द निर्णय लेने की बात कही है।

यह भी देखे :तीजा मानेगा धरना स्थल पर

 

Back to top button