छत्तीसगढ़
तीजा मानेगा धरना स्थल पर

संजय सोनी,रायपुर।स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी की हड़ताल का 42 वॉ दिन है वही स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की महिलाओ का कहना है। अगर शासन कल तक हमारी मांग को पूरा नहीं करेगी। तो हम अपना तीज यही धरना स्थल पर मनाएंगे।
वही मौजूद प्रांताध्य्क्ष संध्या रानी मोवले का कहाँ है। की आज हम अपनी मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकत की और मंत्री जी से स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी समस्याओ के बारे में चर्चा की मंत्री जी ने हमारे मांग के संबध जल्द से जल्द निर्णय लेने की बात कही है।
यह भी देखें : GST ऑफिस में CBI की RAID, सात लाख रिश्वत की मांग, सुपरिटेंडेंट गिरफ्तार