छत्तीसगढ़स्लाइडर

कार में बैठते हुए फोटो खींच रहे जर्नलिस्ट पर भड़क उठे कांग्रेसी विधायक, लगाया सरकार की दलाली का आरोप

रायपुर। पेट्रोल-डीजल के विरोध में बुधवार को बैलगाड़ी से विधानसभा जाने के दौरान कांग्रेस में कई तरह के किस्से देखने को मिले। बैलगाड़ी से उतरकर कार में बैठ रहे विधायक की जब एक फोटो जर्नलस्टि ने फोटो खींचनी शुरु की तो उन्होंने उस मीडियाकर्मी पर सरकार का दलाल होने का आरोप लगा दिया।

उन्होंने कार में बैठे-बैठे ही कई ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, जो उचित नहीं थे। घटना के साक्षी मीडियाकर्मियों ने खबरीलाल को बताया कि कोरबा विधायक को यह बात नागवर गुजरी की उनकी फोटो कार में बैठेते हुए खींची जा रही है। उन्हें एक दैनिक अखबर के फोटो जर्नलिस्ट को सरकारी की दलाली करने की बात कहते हुए कि कहा सभी सरकार के हाथों बिक गए है।



उसके बाद एक और दैनिक अखबार के संवाददाता और फोटो जर्नलस्टि भी वहां पहुंचे और अपने साथियों के साथ हो रही घटना का विरोध जताया था। तो कांग्रेसी विधायक और भड़क गए। इसके बाद वहां मौजूद संचार विभाग के शैलेश नीतिन त्रिवेदी और पूर्व महापौर किरणमीय नायक ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया। यह एक मामला नहीं था। एक और विधायक अंबुजा मॉल पास बैलगाड़ी में सवार हुए। एक महिला विधायक विधानसभा के पास बैलगाड़ी में बैठीं।

यह भी देखें : जानें क्यों Apple का logo है कटा हुआ सेब? 

Back to top button