देश -विदेश

VIDEO: BSP की बैठक में हंगामा, पूर्व विधायक कामदा जोल्हे ने लगाए प्रभारी पर गंभीर आरोप

रायपुर। बसपा की प्रदेश स्तरीय बैठक गुरु घासीदास भवन में हुई। इसमें कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण को लेकर प्रदेश प्रभारी एमएल भारती और प्रदेश अध्यक्ष ओपी वाजपेयी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी डॉ. अशोक सिद्धार्थ व लालाजी वर्मा के सामने जोरदार हंगामा किया और एमएल भारती को हटाने की मांग भी की। बैठक में सारंगढ़ की पूर्व विधायक कामदा जोल्हे ने मंच में आकर पार्टी संगठन और भारती पर गंभीर आरोप लगाए।

कामदा जोल्हे ने कहा कि उन्होंने डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ को एक माह पहले लिखित में प्रभारी एमएल भारती के खिलाफ की थी। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को किनारे करके संगठन को कमजोर किया जा रहा है। किसी भी तरह की बात रखने पर एमएल भारती और ओपी वाजपेयी द्वारा पार्टी से निकलने जाने की धमकी दी जाती है। वही कामदा जोल्हे ने अपनी शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती तक पहुंचने की बात श्री सिद्धार्थ से की थी।



बीएसपी की बैठक में मंगलवार को जो हुआ। उससे स्पष्ट है कि पार्टी में असंतोष है और कई नेता नाराज है। ऐसी भी सूचना है कि जल्द ही पार्टी के कुछ नेता मायावती से मिलने जा सकते हैं। वहीं चुनाव संचालन के लिए कोर कमेटी, चुनाव संचालन समिति, व चुनावी फंड के लिए समिति अब तक नहीं बनाने का आरोप भी बैठक में लगाया गया है।

बैठक में प्रभारी डॉ. अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। गठबंधन पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 30 सितंबर तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी आएगी। बसपा के लालजी वर्मा ने मीडिया में गठबंधन की लेकर आ रही समझौते की खबर को निराधार बताया।

 

यह भी देखे :  राजनांदगांव : शौचालय की राशि मांगने सडक़ पर उतर आए ग्रामीण, अधिकारियों पर लगाया आरोप…

Back to top button
close