छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : शौचालय की राशि मांगने सडक़ पर उतर आए ग्रामीण, अधिकारियों पर लगाया आरोप…

राजनांदगांव। शौचालय निर्माण की राशि की मांग को लेकर तोरनकट्टा के ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया। मनकी चौक में सोमवार सुबह एकजुट हुए ग्रामीण आधे घंटे तक सडक़ पर बैठे रहे, जिसके कारण आधे-पौन घंटे हाइवे में ट्रैफिक थमा रहा। ग्रामीणों के प्रदर्शन की खबर के बाद अफसरों की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम अतुल विश्वकर्मा ने ग्रामीणों को समझाइश भी दी, लेकिन ग्रामीण शौचालय की राशि की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को हाइवे से खदेड़ा और 16 ग्रामीणों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भी भेज दिया।


तोरनकट्टा के युवा नेता राजा सिंह ने आरोप लगाया है कि सरकार की योजना को अफसरों ने भ्रष्टाचार के लिए बदल दिया है। केंद्र व राज्य सरकार ने शौचालय निर्माण के लिए हितग्राहियों को 12-12 हजार रुपए अनुदान राशि देने की योजना बनाई थी, जिसमें अफसरों ने हेराफेरी कर शौचालय निर्माण के हितग्राहियों को दो-तीन बोरी सीमेंट, रेत व सीट सहित टीने का पतला दरवाजा देकर खानापूर्ति कर ली है।


हाईवे जाम करने वाले 16 ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसमें राजा सिंह सहित गांव के युवा हैं। जिन्होंने शासन की योजना के तहत मिलने वाली राशि को लेकर प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई। जेल से पहले कई युवाओं में उल्टी व गश खाकर गिरने की शिकायत भी देखी गई, लेकिन पुलिस ने अस्पताल के बजाए युवाओं को धारा 151, 116 के तहत सीधे जेल भेज दिया। इस कारण गांव में प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नाराजगी देखी गई।


आक्रोशित ग्रामीणों ने आधे घंटे तक हाइवे को रोके रखा, जिसके कारण हाइवे में दोनों ओर गाडिय़ों की लंबी लाइन लगी रही। जाम में रायपुर जा रहा एंबुलेंस भी फंस गया था, जिसे दस मिनट पर रास्ता क्लीयर कराकर छोड़ा गया। आधे घंटे बाद जब ग्रामीणों को गिरफ्तार कर हाइवे से हटाया गया तब जाकर रोड क्लीयर हुआ। (एजेंसी)

यह भी देखे :  PM ने की राजनांदगांव के महिला समूह से बात, कहां सबको ह्दय से बधाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा, स्मार्ट फोन मिलने से काम में आई सरलता…अब नहीं लिखना पड़ता 11 रजिस्ट्रर में

Back to top button
close