छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

कुछ इस तरह से हुआ भारत बंद का विरोध, साइकिल में चलेंगे लेकिन समर्थन नहीं करेंगे….

रायपुर। तेल की बढ़ती कीमतों और महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा किए भारत बंद का असर तो कहीं बेअसर देखने को मिला। वहीं कांसाबेल में भारत बंद का विरोध अनोखे तरीके से किया गया। यहां भाजपा कार्यकर्ता संतानु गर्ग ने भारत बंद का विरोध करते हुए बंद कराने आये कांग्रेसी नेताओं से कहा कि उनका शीर्ष नेतृत्व देशद्रोही गतिविधियों को बढ़ावा देता है एवं तीन तलाक हलाला और राम मंदिर जैसे मुद्दों में धर्म विशेष की राय को महत्व देते है जिसका वे विरोध करते है।

श्री गर्ग ने कहा कि वे सायकल में चलेंगे परंतु उनके शीर्ष नेतृत्व को समर्थन नही देंगे। साथ ही कहा कि उनका शीर्ष नेतृत्व अगर बदलता है तो वे सबसे पहले कांग्रेस में शामिल होंगे। संतानु ने कहा कि रोजाना 8.30 बजे खुलने वाली गांव की बड़ी दुकानें भी आज 7.30 बजे से खुल गई थी।

यह भी देखे : हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई जारी, रायपुर और कांकेर जिले के कई स्वास्थ्य कर्मी हुए बर्खास्त…. 

Back to top button
close