
रायपुर। जाको राखे साइयां वाला चरितार्थ आज एक बार फिर देखने को मिला, जब बीकानेर से बिलासपुर तक चलने वाली भगत की कोठी एक्सप्रेस से एक महिला अचानक संतुलन खोकर गिर गई। उसके ऊपर से दो बोगी गुजरने के बावजूद भी महिला को खरोच तक नहीं आई।
बीकानेर भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में सवार महिला चलती ट्रेन से सरस्वती नगर स्टेशन के पास अचानक संतुलन खोकर गिर गई। गिरते ही महिला पटरी व प्लेटफार्म के बीच आ गई। ट्रेन धीमी गति से होने के कारण यात्रियों के चैन पुलिंग करते ही ट्रेन रूक गई।
तब तक ट्रेन की दो बोगी उसके ऊपर से गुजर चुकी थी। यात्रियों ने महिला को पटरी से बाहर निकाला। ट्रेन के नीचे आने के बावजूद भी महिला को खरोच तक नहीं आया था। जिसको देखकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। उसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी।
यह भी देखे : रायपुर : ATM से रुपए निकलते ही उड़ गए युवकों के होश, देखा तो सारे नोट…