
रायपुर। राजधानी के एक टीम ने रविवार को पांच सौ के कुल 20 हजार रुपए के नकली नोट उगले। इन नोटों को देखकर दो युवकों के होश उड़ गए। घटना रायपुर के बाराडेरा सीआरपीएफ कैंप के पास की है। जब दो शख्स ने एटीएम मशीन में पैसे निकाले।
दोनों युवकों ने एटीएम से दस-दस हजार रुपए निकाले। एटीएम ने पांच-पांच सौ रूपए के कुल बीस हजार रूपए के नोट उगले। लेकिन जब इन नोटों को ध्यान से देखा गया तो सारे नोट नकली निकले। नकली नोट निकलने से दोनों युवकों के होशपाख्ता हो गए। युवकों की शिकायत पर मंदिर हसौद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
यह भी देखे : राहुल गांधी ने कहा- मोदी कहते थे, जो 70 साल में नहीं हुआ, हम करेंगे, उन्होंने सचमुच ऐसा ही किया