
रायपुर। डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने आज अनुठा प्रदर्शन किया। रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज मिश्रा के नेतृत्व में राजीव गांधी चौक पर तेल के बढ़ते दामों के विरोध में अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने हाथों में चित्रावली तख्तियां पकड़ रखी थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनके करीब सहयोगी अमित शाह के गलत निर्णयों व नीतियों की वजह जनता को हो रही बड़ी परेशानियों को दर्शाया गया। नाट्य रुपांतरण में नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, रमन सिंह को जल्लाद के स्वरूप मेें दर्शाया गया। और उन्हे आमजनता की बलि देते हुए प्रदर्शित कर जनता का शोषण करने वाला बताया गया। प्रदर्शन के दौरान एआईसीसी के सदस्य पंकज मिश्रा ने बताया कि आज नाट्य रुपांतरण के माध्यम से रोजाना डीजल-प्रेट्रोल के दामों हो रही बढ़ोतरी का विरोध कर जनता की परेशानियों को सामने लाने का प्रयास किया गया। साथ ही जनता की परेशानियों से विमुख कुंभकर्णी निंद्रा में सोई हुई सरकार को जगाने की कोशिश करी गई।
प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रुप से गिरीश दुबे, मनरहण वर्मा, शाहीद कुरैशी, प्रतिक यदु, योगेश तिवारी, सानु रज्जा, पंकज ठाकुर, सर्वाजित ठाकुर, एनएसयूआई के अमित शर्मा, सांतनु झा, संकल्प मिश्रा, बब्बी सोनकर, भक्कू कश्यप, हेमंत पाल, गोपील लाल, गौतम साहू, शशांक मिश्रा, अरूणेश मिश्रा, अजय कूजुर, हेमांक हनुमंता, जित्तू बारले, मूरली साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
<
यह भी देखे : डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने जताया विरोध, किया 10 सितंबर को भारत बंद का आव्हान