Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

जरूरी काम आज ही निपटा लें… सोमवार को कांग्रेस का दोपहर 3 बजे तक महाबंद, ऑटो भी नहीं चलेंगे…

रायपुर। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को महाबंद का ऐलान किया है। इस महाबंद को अब कई संगठनों का समर्थन मिल चुका है।

पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ कल कांग्रेस ने महाबंद का ऐलान किया है। इस महाबंद को छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स सहित अन्य संगठनों का खुला समर्थन मिल चुका है। ऑटो चालक महासंघ सहित अन्य संगठनों ने भी इसे जनहित का मुद्दा बताते हुए महाबंद का पूर्ण समर्थन कर दिया है।

इधर कांग्रेस के नेता महाबंद को पूर्ण सफल बनाने लगातार सक्रिय हैं। आज रविवार को भी कांग्रेस के नेता अपने-अपने इलाकों में महाबंद को सफल बनाने व्यापारियों और दुकानदारों से लगातार अपील कर रहे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीए शासनकाल में भाजपाई ही महंगाई को लेकर लगातार हल्ला मचाते रहे हैं।

अब जब वाकई में महंगाई आसमान पर हैं तो भाजपाई चुप हो गए हैं। कांग्रेसजनों ने कहा कि यह कांग्रेस की नहीं बल्कि आमजनों का आक्रोश है। कांग्रेस हमेशा से आमजनों की आवाज उठाते आई है। आज प्रत्येक नागरिक महंगाई की बोझ में दबा हुआ है। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि ने परिवहन व्यवसाय को पूरी तरह से चौपट कर दिया है।

पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि का सीधा असर आम जनता पर पड़ता है। इससे दैनिक उपयोग की चीजें फल, सब्जी, दवाईयों के दाम ट्रांसपोर्ट शुल्क में जुड़ता है और आम चीजें महंगी हो जाती है। बहरहाल जानकारों की माने तो कांग्रेस के इस महाबंद का प्रदेश में व्यापक असर है। इधर पर्व को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस का यह महाबंद सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रभावी होगा। इसके बाद बाजार खुल जाएगी, इससे आमजनों को भी परेशानी नहीं होगी।

यह भी देखे : रेलवे की एक चूक से हो गया बड़ा हादसा, OHE की मरम्मत कर रहे 4 रेलकर्मी झुलसे, एक गंभीर 

Back to top button
close