Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

रायपुर-धमतरी मार्ग पर भीषण सडक़ हादसा, बस ने मारी बाइक को टक्कर, फुटबॉल की तरह उछल गए सवार… 3 की मौत

धमतरी। कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम छाती में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने सामने चल रहे बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार ठोकर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार एक युवक व दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक में एक युवक दो महिलाओं को बिठाकर धमतरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम छाती के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। बस की ठोकर से बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे सामने से आ रहे एक ट्रक में जा घुसी।

हादसे में बाइक चालक युवक और बाइक में बैठी दोनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना कुरूद पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और प्रकरण जांच में लिया है। इधर समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।

यह भी देखे : Mahendra Travels की यात्री बस खाई में पलटी, 15 घायल 

Back to top button
close