क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने की 20-25 ग्रामीणों की जमकर पिटाई, एसपी की पहल पर जवानों ने पहुंचाया अस्पताल

दन्तेवाड़ा। एक बार फिर से नक्सलियों की कायराना करतूत कुआकोंडा थानाक्षेत्र के फूलपाड़ गांव के कोलियान से निकलकर सामने आई है। जहां 2 दिन पहले नक्सलियों ने 20 से 25 ग्रामीणों की जमकर पिटाई की। जिसके चलते 11 ग्रामीण बुरी तरह से घायल हैं। बताया जा रहा है कि ये ग्रामीण नक्सली दहशत के चलते इलाज करवाने नहीं जा रहे थे।


खबर मिलते ही दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव पीडि़त ग्रामीणों से मिलने गांव पहुंच गये और सभी घायलों को लेकर अस्पताल भी पुलिस के जवान ही पहुँचे। कोलियान पारा बेहद ही नक्सल प्रभावित संवेदनशील इलाका है, जो कि नक्सलियों की मलंगीर एरिया में आता है।

घटना के पीछे मलंगीर दलम के नक्सली लीडर प्रदीप और गुंडाधूर का हाथ बताया जा रहा है। घटना के बाद से आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं। इस बाच फोर्स के जवानों का गांव में पहुँचना संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। जवानों की इस पहल से गांववालों का मनोबल बढ़ा है।

यहाँ भी देखे : दो महीने पहले ही मिला था E-Rickshaw, अनियंत्रित होकर पलटी और हो गई महिला चालक की मौत 

Back to top button
close