
बीजापुर। आवापल्ली थाना के सामने बीती शाम मुख्य सडक़ पर ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटने से चालक महिला की मौत हो गई। ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया था। जिसके बाद महिल चालक को नाजुक हालात में बीजापुर रेफर किया गया था। जिसमें ई-रिक्शा चालक महिला की जिला हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि आवापल्ली थाने के सामने एक ई-रिक्शा अचानक से अनियंत्रित होकर डामरीकृत सडक़ पर पलट गया। जिसमें ई-रिक्शा चालक अनुसुईया मुश्की (18) गंभीर रूप से घायल हो गई थी। प्राथमिक उपचार के लिए आवापल्ली हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां से डॉक्टर्स ने नाजुक हालात में अनुसुइया को जिला हॉस्पिटल बीजापुर रेफर कर दिया गया था।
परिजनों के मुताबिक अनुसुइया की जिला हॉस्पिटल पहुँचने से पहले धारावारम के आस पास मौत हो गई।
श्रम अधिकारी तेजस ने कहा कि अनुसुइया मुस्की की मौत बहुत दुखद है। 2 महीने के प्रशिक्षण के बाद ही ई-रिक्शा का वितरण किया गया था। अब तक 20 ई-रिक्शा बीजापुर में बांटे गए हैं।
यहाँ भी देखे : गलत रनवे पर उतरा एयर इंडिया का विमान, सैकड़ों यात्रियों की बची जान…