देश -विदेशवायरल

गलत रनवे पर उतरा एयर इंडिया का विमान, सैकड़ों यात्रियों की बची जान…

नई दिल्ली। केरल से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 320-एनइओ एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। ये विमान शुक्रवार को मालदीव के माले में एक गलत रनवे पर उतर गया, जिस रनवे पर अभी निर्माण कार्य चल रहा था। फ्लाइट में सवार सभी 136 यात्री और कू्र सुरक्षित हैं, लेकिन दो पहिये पूरी तरह से खराब हो गए हैं।

डीजीसीए के डायरेक्टर जनरल ने इसे बेहद गंभीर घटना बताया है और दोनों पायलट को ड्यूटी से हटाए जाने की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि जिस रनवे पर विमान उतारा गया है, उस पर काम काफी हद तक पूरा हो गया है, लेकिन अब भी यहां विमानों की लैंडिंग नहीं होती है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि ये विमान ऐसी हवाई पट्टी पर उतर गया जो चालू नहीं था। सभी यात्री सुरक्षित हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) को इसकी सूचना दे दी गई है क्योंकि ये गंभीर घटना है।

यहाँ भी देखे : पति के जेल जाने के बाद विवाहिता को हमेशा होना पड़ता था छेड़ाछाड़ का शिकार, मनचलों को सबक सिखाने विवाहिता ने जो कदम उठाया वह….

 

Back to top button
close