छत्तीसगढ़वायरल

VIDEO : सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्राओं पर लाठियां लहराते नजर आए एसडीएम …!

रायपुर। सड़क की मांग कर रहे स्कूली छात्रों पर जमकर लाठिया बरसाए जाने वाली वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में सड़क की मांग कर रहे स्कूली छात्र-छात्राओं पर लाठीजार्ज करवाकर जबरिया हटाते हुए दिखाया गया है। आरोप है कि एसडीएम ने सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों पर लाठीचार्ज करवा दिया।


इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले ग्राम अमेरा के छात्र सड़क पर बैठक प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान जिला प्रशासन को प्रदर्शन की खबर मिली, जिसके बाद एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल मौके पर पहुंचे। पहले तो उन्होंने बच्चों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी समझाइश का कोई असर नहीं हुआ और एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल ने बच्चों पर लाठीजार्च का निर्देश दे दिया। इधर अमेरा के स्कूली बच्चों का कहना है कि सड़क न होने के कारण वे रोज काफी परेशानी उठाते हैं। वे सड़क के लिए पहले कलेक्टर से भी मांग कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी सड़क न बनने के कारण वे आज सड़क पर ही बैठ गए।

यहाँ भी देखे :  बाल झडऩे से दुखी थी BBA की ये छात्रा… उठा लिया ये जानलेवा कदम…

Back to top button