Breaking Newsछत्तीसगढ़बस्तर

गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर लंगेह ने कलेक्टोरेट में किया ध्वजारोहण….

कोरिया। गणतंत्र दिवस पर जिला कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर ने अधिकारियों, कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। सभी उपस्थित इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यह गणतंत्र अधिकार के साथ कर्तव्य का बोध कराती है ऐसे में सब संकल्प ले कि अच्छे नागरिक के नाते अपने मत का प्रयोग करें और अन्य को भी प्रेरित करें।

 

 

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती नंदनी साहू एवं नीलम टोप्पो, सहित विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button