छत्तीसगढ़सियासत

अटल विकास यात्रा: रमन सिंह ने कहा…भाजपा की प्राथमिकता विकास, जशपुर में बह रही है विकास की गंगा

जशपुर। अटल विकास यात्रा के तहत जशपुर के बागीचा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कांग्रेस को निशाने पर लिया। रमन ने पत्थलगढ़ी को लेकर कहा कि कांग्रेसी पत्थलगढ़ी की बात करते है और हम हम विकासगढ़ी की बात करते हैं। भाजपा सरकारी की प्राथमिकता विकास है। रमन सिंह ने कहा कि जशपुर में विकास की गंगा बह रही है, इसलिए कांग्रेस के नेताओं को तकलीफ हो रही है।

उन्होंने कहा कि जशपुर के बच्चे मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ लिख कर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। जशपुर में आदिवासियों के लिए जो काम हो रहा है, हजारों लोगों को रोजगार देने की पहल की जा रही है, यही असल मायने में विकास की परिभाषा है। रमन ने स्व.दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से विकास की गंगा बह रही है मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने जशपुर जिले में आज क्रांतिकारी परिवर्तन आया है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने बेहतर काम कर जशपुर को विकसित जिले के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने कलेक्टर प्रियंका शुक्ला और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने बेहतर काम किया है। सीएम ने कहा कि जशपुर में कुपोषण की दर 43 फीसदी थी, जो अब घटकर 27 फीसदी रह गई है। कुपोषण को लेकर जशपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर काम किया है।

संस्थागत प्रसव में भी जशपुर ने कीर्तिमान बनाया है। संस्थागत प्रसव 58 फीसदी था, जो आज बढ़कर 97 फीसदी हो गया है। रमन ने कहा कि आने वाले चार महीनों में जशपुर जिला शत-प्रतिशत रोशन हो जाएगा। उन घरों में जहां बिजली नहीं है, वहां बिजली पहुंच जाएगी. पैसा स्वीकृत हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में यहां अंधेरा था, उसे दूर करने के लिए हमने सौभाग्य योजना बनाई।

सात लाख 40 हजार घरों में बिजली लगाने का काम शुरू किया। जशपुर का भी कोई भी पारा, टोला, मंजरा नहीं बचेगा, जहां बिजली नहीं होगी। जो जशपुर हजारों लाखों कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देता हो, वहां अंधेरा नहीं होना चाहिए।

यहाँ भी देखे : भूपेश की टेबल में शराब…ट्वीटर पर डाली गई फोटो…PCC चीफ ने कहा…मेरी छवि खराब करने की कोशिश… 

Back to top button
close