छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भूपेश की टेबल में शराब…ट्वीटर पर डाली गई फोटो…PCC चीफ ने कहा…मेरी छवि खराब करने की कोशिश…

रायपुर। भूपेश बघेल को एक व्यक्ति ने ट्वीटर पर फोटो टैग की है, जिसमें पीसीसी चीफ नजर आ रहे हैं और उनके सामने एक गिलास में शराब जैसा कुछ नजर आ रहा है। यह फोटो लक्ष्मण निषाद ने टैग की है। लक्ष्मण ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के टेबल में शराब की गिलास, छत्तीसगढ़ में शराब बंदी का ढकोसला करने वाले…खुद बिना शराब के रह नहीं सकते।

जैसे ही यह फोटो भूपेश बघेल को मिली है तो उन्होंने तुरंत इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने ट्वीट किया कि लक्ष्मण जी यह ट्वीट हटा दीजिए…प्लीज यह आपत्तिजनक है यह मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है, जो सच नहीं है, उसे सच बताने की कोशिश मत कीजिए।

यहाँ भी देखे : लाभांडी में गंदगी से बीमारियों का खतरा, आप ने घेरा निगम मुख्यालय… 

Back to top button