छत्तीसगढ़

8 लाख के ईनामी समेत 3 नक्सलियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सुकमा। जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र से आठ लाख के ईनामी समेत 3 नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस तरह से जवानों एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पकड़े नक्सलियों पर साप्ताहिक बाजार में आईईडी लगाने का आरोप है। बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को थाना एर्राबोर से जिला बल सर्चिंग पर ग्राम कोंगड़म की ओर रवाना हुए थे।

इसी दौरान ग्राम कोंगड़म के पास पहाड़ी में घेराबंदी कर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। इनसे पूछताछ करने पर नक्सल सहयोगी बताया, पकड़े गए नक्सलियों में मड़कम हड़मा, मड़कम गंगा, मडग़म बुधरा शामिल है। इसमें से नक्सली मड़कम हड़मा पर 8 लाख रुपए का सरकार ने ईनाम भी रखा था।

यहाँ भी देखे : जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, 11 जुआरियों से हजारों रुपये बरामद 

Back to top button
close