क्राइमछत्तीसगढ़

जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, 11 जुआरियों से हजारों रुपये बरामद

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना के ग्राम जरवाय में पुलिस ने आज जुआ के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से लगभग 70 हजार रुपये बरामद किया गया है।

गिरफ्तार जुआरियों में नीलकंठ साहू, राजेश कुमार पांडेय, आर. कुमार, एनए कुमार, गणेश प्रसाद, नीलेश सिंह, के.ए. राव, हेमंत साहू, वेदप्रकाश अग्रवाल, संजय साहू और ऐशु निषाद हैं जिनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

यहाँ भी देखे : बालौदाबाजार में युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट और धड़ गायब, मौके पर WRS रायपुर का मिला टिकट 

Back to top button
close