माहेश्वरी सभा: विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन…महिला-पुरूषों ने लिया बढ़ चढ़ कर भाग…

रायपुर। माहेश्वरी सभा रायपुर द्वारा माहेश्वरी वंशोत्तपत्ति दिवस 11 जून को मनाया जाएगा। पिछले दिनों रक्तदान के साथ महेश नवमीं की शुरुवात की गई।
कार्यक्रम संयोजक न्न गट्टानी ने बताया कि आज गोपाल मंदिर परिसर एवम सप्रे स्कूल स्थित व्यायाम शाला प्रांगण में पुरुष, महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुई, जिसमें समाज के नव प्रतिभाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें कैरम, शतरंज, राजा बागड़ी, टेबल टेनिस प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रमों में माहेश्वरी समाज के बच्चों, युवा वर्ग एवं वरिष्ठ जनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष संपत काबरा, सचिव कमल किशोर राठी, माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष विजय जी दम्मानी, गोपाललाल राठी, सूरज प्रकाश राठी,गोपाल सारडा, शिवरतन सदानी, अजय सारडा, नवरतन माहेश्वरी, विष्णु सारडा, राजकुमार नारायणदास राठी, हरीश बजाज, गोवर्धनी झंवर, मनोज तापडिय़ा, अविनाश बागड़ी, नीलेश जी जाजू, शरद जी मोहता, प्रसन्न गट्टाणी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी देखें :